होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहादत को समर्पित गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय मोहल्ला टिब्बा साहिब होशियारपुर से गुरुधामों की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का काफिला रवाना हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी गुरुद्वारा श्री हरि सहाय महल्ला टिब्बा साहिब के अध्यक्ष दर्शन सिंह पलाहा  ने बताया कि श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित नाम सिमरन अभ्यास की शृंखला में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को गुरुधामों की यात्रा करवाई गई है। जिसके अंतर्गत गुरुद्वारा साहिब पुल पुख्ता, गुरुद्वारा दमदमा साहिब श्री हरगोबिंदपुर, गुरुद्वारा कंध साहिब, गुरुद्वारा अचल वटाला, बाबा बकाला, गुरुद्वारा गंगसर साहिब करतारपुर आदि की यात्रा कराई गई है। इस मौके पर अन्य लोगों के ईलावा  दर्शन सिंह पलाहा, भाई अवतार सिंह हेड ग्रंथी, हरबंस सिंह सैब, गुरदेव सिंह मंडी बोर्ड, सतपाल सिंह भोगल, सरबजीत सिंह बड़वाल चेयरमैन मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि.  होशियारपुर, भाई सतिंदर सिंह आलम हजूरी रागी, बीबी कुलविंदर कौर परमार, बीबी हरदीप कौर, बीबी राजविंदर कौर सैब, बीबी दर्शन कौर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।