फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा.राजकुमार चबेवाल के पक्ष में गांव हरबंसपुर में चुनावी सभा का आयोजन विधानसभा हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के दिशा-निर्देशानुसार किया गया। जिसमें वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड और अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक के दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए दलजीत सिंह राजू ने कहा कि आम आदमी पार्टी को होशियारपुर सहित पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिससे स्पष्ट है कि आप पार्टी इस बार पंजाब में झाड़ू फेर जीत हासिल करने जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से पुरजोर अपील कर कहा कि आगामी एक जून को सभी जरूरी काम छोडक़र सबसे पहले अपने मतदान केंद्र पर जाकर डा.राजकुमार चब्बेवाल के चुनाव चिन्ह झाड़ू वाला बटन दबा कर रिकार्ड मतों के साथ चब्बेवाल की जीत सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, ब्लाक प्रधान फौजी शेरगिल, ब्लाक प्रधान कुलवीर सिंह के अलावा केशी गंडवा, अमरिंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, गोरा हरदासपुर सहित भारी संख्या में गांव के गणमान्य, आप वर्कर और समर्थक मौजूद थे।

Previous articleभाजपा में शामिल हुए आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के जिला प्रधान कुंदी
Next articleडिप्टी कमिश्नर ने टांडा रेल हैड व गोदाम का दौरा कर लिफ्टिंग मूवमेंट का किया निरीक्षण