रकड़ी से दातारपुर बाजार की लिंक गली का निर्माण आरंभ: सरपंच प्रभात शर्मा

दातारपुर,(एसपी शर्मा): मुख्य बाज़ार दातारपुर से  बाल्मीकि मुहल्ले के निकट से होती हुई रकड़ी गांव व बाज़ार को आपस में जोड़ने वाली सड़क की हालत पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल थी।कई वर्षो से लोगों को आ रही समस्या को देखते हुए पिछले दिनों विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण द्वारा गली के पुननिर्माण कार्य हेतु नीव पत्थर रख रखा गया था। तत्पश्चात आज ग्राम पंचायत दातारपुर के सरपंच प्रभात शर्मा (हैप्पी ) द्वारा गली का पुननिर्माण कार्य शुरू करवाया गया। जानकारी देते हुए सरपंच प्रभात शर्मा (हैप्पी ) व वार्ड पंच नीलम भाखन ने बताया कि सबसे पहले गली के एक तरफ से खुदाई करके घरों के पानी की निकासी के लिए सीमेंट की पाइए डाली जाएगी। जिससे गली के दोनों तरह बने घरों का पानी उस पाईप के जरिए बहेगा, और सड़क के दूसरी तरह बारिश के पानी की निकासी हेतु छोटी नाली बनाई जाएगी। उन्होंने मुहल्ले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अपने घरों से सड़क में डलने वाली सीमेंट की पाइप तक जल्द से जल्द पानी की निकासी वाली पाईप डलवाएं और वाटर सप्लाई के कनैक्टिविटी का भी इंतजाम करे जिससे कार्य को गति मिलेगी और जल्द ही गली लोगों को इस्तेमाल लाने हेतु सौंपी जाएगी। अंत में उन्होंने मुहल्ले के लोगों को गली के पुननिर्माण कार्य हेतु सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर कमल किशोर, सोनू, राजेश, वव्वी,राहुल मेहता, पिंकी मेहता, श्याम लाल मौजी आदि अन्य मुहल्ले के लोग मौजूद थे।

Previous articleआखिर 5 महीने बाद पाकिस्तान से लौटी अंजू, पाकिस्तान में की थी दोस्त नसरुल्ला से शादी
Next articleपुलिस की गिरफ्त में रिश्वत लेता पकड़ा गया पटवारी