दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार करवाई जा रही ‘खेडा वतन पंजाब दीयां’ की प्रतियोगिता में जे.सी डी.ए.वी कॉलेज दसूहा के विद्यार्थी हरमन सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने बताया कि बीए भाग द्वितीय के विद्यार्थी हरमन सिंह ने वुसू के नब्बे किलो भार की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन इस शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को बधाई देते हुए, जहाँ इसका श्रेय कॉलेज के विद्यार्थी हरमन सिंह को दिया, वहीं विभाग प्रमुख डॉ.लखवीर कौर, प्रोफेसर शिखा बाला को भी दिया। उन्होंने विद्यार्थी हरमन सिंह को भविष्य में और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।