श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरीटेबल ट्रस्ट हर वर्ष श्री अमरनाथ यात्रियों की करता है सेवा : खन्ना
होशियारपुर,(राकेश राणा): श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरीटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा के उपलक्षय में श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर पर शामिल होकर भंडारे में सेवा की। खन्ना ने कहा कि श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरीटेबल ट्रस्ट हर वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के उपलक्षय में श्रद्घालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन करता है, जिसमें धार्मिक आस्था रखने वाले लोग अपना अपना योगदान देते हैं। खन्ना ने कहा कि उन्हें भी इस भंडारे के माध्यम से श्री अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने का मौका मिलता है। खन्ना ने कहा कि वे हर वर्ष इस भंडारे में श्रद्धालुओं की सेवा कर परम आनंद प्राप्त करते हैं। खन्ना ने बताया कि इंस विशाल भंडारे में दूर दूर से पुरूष एवं महिला भक्तजन सेवा करने आते हैं। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में अनेक तरह के पकवान परोसे जाते हैं। खन्ना ने कहा कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों की यह सेवा अपने आपमें एक मिसाल है। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने खन्ना को समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके विनय कुमार, डा.अशोक शर्मा, राजीव कुमार, ओंकार चाहलपुरी सहित अन्य श्रद्घालु भी उपस्थित थे।