बस हादसे में 22 लोगों की जान बचने वाले गौतम शर्मा को मिले मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार : खन्ना

होशियारपु,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने गत दिनों हरियाणा के नूंह जिला में गाँव धुलावट के नजदीक श्रद्धालुओं से भरी बस को आग लगने के हादसे में बहादुरी का प्रमाण देते हुए करीब 22 लोगों को आग से सुरक्षित बचते हुए अपने प्राण त्यागने वाले होशियारपुर के गौतम शर्मा को मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार देने की केंद्रीय गृह मंत्रालय, पंजाब के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी अपील की है। इस सम्बन्धी खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि श्री खन्ना ने अपने पत्र में गौतम शर्मा की बहादुरी की कहानी को विस्तार से बताते हुए उसे मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार देने की अपील कि है ताकि गौतम शर्मा की बहादुरी से समाज को सार्थक सन्देश मिल सके और युवा वर्ग गौतम शर्मा की तरह हर युवा विकत परिस्थिति में लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर रहे।

Previous articleएसपीएन कॉलेज में मनाया गया आतंकवादी विरोधी दिवस
Next articleलोगों से अगले महीने वोट डालते समय 1 जून 1984 को याद रखने का किया आग्रह