होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन का दायित्व भी निभा रहे हैं के मार्गदर्शन में प्रिंसिपल करमजीत कौर की देखरेख में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमे पर्यावरण संभाल विषय पर छात्राओं में पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए।प्रिंसिपल करमजीत कौर ने बताया कि कालेज द्वारा चेयरमैन खन्ना के योग्य मार्दर्शन में छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनको अपने लिखित विचार रखने के लिए कहा गया है। इसी के साथ साथ छात्राओं में पोस्टर मुकाबले करवाकर पर्यावरण संरक्षण विषय पर उनका मानसिक दृष्टिकोण भी जाना गया। उन्होंने कहा कि छात्रों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए दूसरे लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके ट्रस्टी अश्वनी खन्ना, ज्योति भूषन सूद सहित कालेज का स्टाफ तथा समूह छात्राएं भी मौजूद थी।

Previous articleविजेता टीम के साथ एसडीसीए सचिव रमन घई, कुलदीप धामी, दलजीत धिमान व अन्य
Next articleप्रकृति प्रभावित होगी तो जन-जीवन भी होगा प्रभावित : डाक्टर डमाना