होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज लाला लाजपतराय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अपने अख्तियारी फंड से दो लाख रुपए का चैक भेंट किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लाजपतराय शिक्षण केंद्र अहम भूमिका अदा कर रहा है और बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ा रहा है, जोकि प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद लाला लाजपतराय जी के नाम से चल रहा यह स्कूल होशियारपुर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है, जिसने न सिर्फ होशियारपुर बल्कि पूरे देश को बहुत ही होनहार विद्यार्थी दिए हैं, जिन्होंने समाज का नाम हमेशा ऊंचा रखा है। उन्होंने स्कूल के प्रबंधक बलवंत सिंह खेड़ा व उनकी समाज के प्रति सेवाओं को भी याद करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के विकास के लिए वे हमेशा अपना यथासंभव योगदान देते रहेंगे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन अश्वनी कुमार कालिया, प्रिंसीपल रेनू बाला, जगदीप सिंह खेड़ा, जसवंत सिंह पठानिया, हरमिंदर सिंह के अलावा अन्य स्टाफ भी मौजूद था।

Previous articleਮੰਤਰੀ ਜਿੰਪਾ ਨੇ ਫ਼ਸਲੀ ਰਹਿੰਦ-ਖੂੰਹਦ ਨੂੰ ਅੱਗ ਨਾ ਲਗਾਉਣ ਅਤੇ ਕੁਦਰਤੀ ਸੋਮਿਆਂ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਦਾ ਦਿੱਤਾ ਸੱਦਾ
Next articleलायन गुरदीप कंग को पीडीजी दविन्द्रपाल अरोड़ा ने एलसीआईएफ मैडल लगा कर किया सम्मानित