मुकेरियां, (राजदार टाइम्स): राष्ट्रीय ओलंपियाड फाउंडेशन (एन.ओ.एफ) द्वारा आयोजित जूनियर प्री-के प्रतियोगिता में कायरा ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रौशन किया है। कायरा की इस अद्भुत सफलता ने उसके परिवार और शिक्षक को गौरवान्वित महसूस करवाया हैं। कायरा खुल्लर को 4 पदक, 6 प्रमाणपत्र, 2 बैज (पहला राउंड, दूसरा राउंड, फाइनल राउंड) और फ्री वाउचर (फाइनल राउंड) से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर से हजारों प्रतिभाशाली बच्चों ने हिस्सा लिया था। कठिन सवालों और प्रतिस्पर्धा के बावजूद, कायरा ने अपनी बुद्धिमत्ता, मेहनत और आत्मविश्वास से सभी चुनौतियों का सामना किया और सफलता प्राप्त की। स्कूल के एम.डी सचिन समियाल और चेयरपर्सन शिखा समियाल ने इस नन्हीं सी छात्रा कायरा और उसके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस की यह सफलता उसके भविष्य की योजनाओं के लिए एक मजबूत आधार हैं। उसकी मेहनत और समर्पण से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य मोनिका ठाकुर ने भी कायरा को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

 

Previous articleजल शक्ति अभियान को क्रियान्वित करने वाले विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन
Next articleसुभाष शर्मा ने की शिवसेना नेता गोरा थापर के ऊपर हुए हमले की कि निंदा