मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में कक्षा सातवीं के अभिभावकों तथा शिक्षकों के माध्यम से कॉफी मॉर्निंग करवाई गई | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  सामूहिकता बढ़ाना, समृद्धि और संबंधों को मजबूत करना और साथ ही साथ अभिभावकों को सकारात्मक रूप से एक साथ जुड़ने का एक सुखद वातावरण प्रदान करना था। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी नैतिकता, बौद्धिकता एवं कलात्मक योग्यता दिखाने का भी अवसर प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष  विशेष प्रार्थना सभा, सोशल मीडिया पर आधारित नाटक तथा ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात प्रधानाचार्या मोनिका ठाकुर ने अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा उनके साथ अपने विचार सांझे किए। उन्होंने अभिभावकों के साथ बातचीत कर  स्कूल में करवाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी बताया तथा यह आश्वासन दिलाया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती रहेंगी| इस समय स्कूल के एम.डी. सचिन सम्याल तथा चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने भी आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा बच्चों द्वारा की गई कलात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की|

Previous articleदसमेश गर्ल्स महाविद्यालय के बीए बीएड की छात्रा जसविंदर ने प्राप्त किया महाविद्यालय में से प्रथम स्थान
Next articleपंजाब बीजेपी में की गईं एससी मोर्चा के 35 जिला प्रभारियों की नियुक्तिया