कृषि भूमि को खड़ घोषित करने के विरोध मे गांव निवासियों ने पंजाब सरकार एवं माईनिंग विभाग के विरुद्ध किया जोरदार प्रदर्शन
कहा, पहले ही माईनिंग माफिया ने बर्बाद कर दिया है कृषि योग्य भूमि को खोदकर
लोगों ने कहा हालात नहीं बदले, केवल हिस्सा लेने वाले नेता ही बदले
हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): ब्लाक में पड़ते गांव कुल्लियां लुबाना में माईनिंग विभाग द्वारा कृषि भूमि को खड़ घोषित करने के विरोध मे गांव निवासियों ने पंजाब सरकार एवं माईनिंग विभाग के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष शम्मी विशिष्ट ने कहा कि गांव को कुल्लिया लुबाना में पहले ही माईनिंग माफिया ने कृषि योग्य भूमि को खोदकर बर्बाद कर दिया है। अब गांव में लगभग 100 फीट की दूरी में खेतों को खड़ घोषित कर वहां कंडा लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। वहां खुदाई कर गांव के आस-पास के क्षेत्र को खंडर बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इस जगह माईनिंग की गई तो सारा गांव बर्बाद हो जायेगा। पिछले समय में भी हाजीपुर क्षेत्र में सौ-डेढ़ सौ फीट के लगभग माईनिंग की गई थीं। जिसके चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था तथा लोगों में तत्कालीन सरकार के खिलाफ़ भारी रोष प्रदर्शन किया था। लोगों ने माईनिंग माफिया से दु:खी हो बदलाव के लिए आप पार्टी को समर्थन दिया था, लेकिन हालात नहीं बदले, केवल हिस्सा लेने वाले नेता ही बदले है। शम्मी ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां में आप नेताओं ने चुपी धार ली है जोकि विधान सभा चुनावों से पहले बड़े-बड़े दावे किया करते थे। गांव की सरपंच सुरिन्द्र कौर, ब्लाक समिति सदस्य सुरिंदर सिंह, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह एवं गांव निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने गाँवों को किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने देंगे। यदि पंजाब सरकार एवं माईनिंग विभाग ने इस खड़ को रद्द कर माईनिंग बन्द नहीं करवाई तो सरकार एवं संबंधित विभाग के खिलाफ जोरदार संघर्ष किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मदारी सरकार की होगी। इस समय पर अमरीक सिंह, गुरदास राम, बख्शीश सिंह, हरदीप सिंह, वजीर सिंह, सर्बजोत सिंह, सरपंच सहालिया कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह, परमवीर सिंह के अलावा भारी संख्या में गांव निवासी भी उपस्थित थे।
जिलाधीश कोमल मित्तल बोले
जिलाधीश कोमल मित्तल ने कहा कि जिन माईनिंग की खड्डों की नीलामी की गई है, वह सभी नियमों की पालना के तहत ही माईनिंग होगी। अभी बरसात के सीजन के चलते तीन माह माईनिंग वैसे ही बंद है। अगर किसी ने नियमों का उलंघन कर माईनिंग की तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। कंडा लगाने की जिम्मेदारी खड्ड के ठेकेदार की है। यदि गांव निवासियों को कोई समस्या आती तो उसका हल किया जाएगा।

Previous articleजगदीप सिंह बने एएसआई, एसएसपी ने लगाए स्टार
Next articleकर्म रखता है जीवन में विशेष स्थान : साध्वी सुश्री पूनम भारती