कांग्रेस को लगा झटका
पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी ने थामा भाजपा का दामन
सुनील जाखड़ के अध्यक्ष बनते ही हुआ सियासी धमाका
बटाला,(राजदार टाइम्स): जैसे-जैसे लोक सभा चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है। नेताओं ने भी अपनी-अपनी पार्टियों को रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस में आपसी गुटबंदी की वजह से पिछले लम्में समय से राजनीति क्षेत्र में शांत चल रहे बटाला के पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता अश्वनी सेखड़ी ने आखिरकार कांग्रेस को अलविदा कैह दिया है और भाजपा में शामिल होकर उन्होंने राजनीतिक में एक बड़ी हलचल पैदा कर दी है। पूर्व विधायक सेखड़ी की पिछले कई महीनों से चल रही खामोशी एक बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल होने के संकेत तो दे रही थी। सेखड़ी के इस राजनीतिक कदम से पंजाब प्रदेश कांग्रेस को झटका लगा है। गौर हो कि अश्वनी सेखड़ी नवजोत सिंह सिद्धू के बेहद नजदीकी माने जाते थे। जिससे कि सिद्धू खेमे को भी जबरदस्त झटका लगा है। बटाला में सेखड़ी परिवार टकसाली कांग्रेसी माना जाता था लेकिन रविवार को अश्वनी सेखड़ी की कांग्रेस कटरता खत्म हो गई। सेखड़ी के अब तक के राजनीतिक सफर की बात करें तो अश्वनी सेखड़ी ने बटाला विधानसभा सीट से पहली बार 1985 में चुनाव लड़ा था, जिसमें वह सफल रहे।

Previous articleराजभर की पार्टी सुभासपा भी हुई एनडीए में शामिल, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट – यूपी में मिलेगी मजबूती
Next articleकेंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने तलवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ की टीफऩ बैठक