मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड मोहाली की ओर से घोषित कक्षा +2 का नतीजा शानदार रहा। सभी छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन मे पास हुए। स्कूल की छात्रा मनजोत ने 395/500अंक लेकर पहला, सिमरन ने 382 अंक लेकर दूसरा तथा रोहित शर्मा ने 379 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रिंसिपल मैंडम श्रीमती किरन वाला तथा स्कूल के डायरेक्टर चैन सिंह छात्रों और उनके माता-पिता तथा समूह स्कूल स्टाफ को इस अवसर पर बधाई दी।