मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, रेड रिबन और यूथ क्लब के छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने आस पास के सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया। अपने आस-पास के लोगों को पर्यावरण के प्रति उनके कर्तव्यों के विषय में भी सचेत किया। इस अवसर पर एनएसएस इंचार्ज डॉ.सोनिया शर्मा, एनसीसी इंचार्ज डॉ.गोपी शर्मा, रेड रिबन और यूथ क्लब इंचार्ज प्रो.अनुराधा के नेतृत्व में  छात्रों के साथ साथ कॉलेज अध्यापकों ने भी सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया। छात्रों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। इस विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ समीर शर्मा ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार प्रकृति हमें जीवन जीने के लिए अपने महत्वपूर्ण अंश प्रदान करती है। उसी प्रकार मनुष्य को भी प्रकृति के संरक्षण के लिए बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। अंत में आयोजक विभागो ने भी कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ।समीर शर्मा का समय समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Previous articleप्रकृति प्रभावित होगी तो जन-जीवन भी होगा प्रभावित : डाक्टर डमाना
Next articleखिलाडिय़ों को शेरे पंजाब कप के लिए रवाना करते हुए एचडीसीए सचिव व प्रशिक्षक