मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के बीसीए चौथे सेमेस्टर का शानदार शत प्रतिशत परिणाम आया। इस विषय में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने बताया कि इन परिणामों में मनप्रीत कौर और रजत कुमार ने 84% अंक लेकर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। संजना ने 80.8% अंक के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान हासिल किया। कल्पना रानी ने 78.66% अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि कंप्यूटर साइंस विभाग इससे पहले भी यूनिवर्सिटी में शानदार परिणाम अर्जित करता आया है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में 2024-25 की सभी यू.जी एवं पी.जी कक्षाओं की ऐडमिशन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द एडमिशन लेकर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए और कॉलेज प्रबंधन समिति एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो.पंकज सरीन और अन्य अध्यापकों के साथ साथ प्रतिभाशाली छात्रों और उनके अभिभावकों को विशेष रूप से बधाई दी।