एचडीसीए क्रिकेट की 5 क्रिकेट खिलाडिय़ों का अंडर-19 वूमैन पंजाब कैंप में हुआ चयन: डा. रमन घई
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पंजाब की अंडर-19 वूमैन क्रिकेट टीम के लिए चुने हुए खिलाडिय़ों में होशियारपुर एचडीसीए की 5 खिलाडिय़ों के चयन से समूह नगर के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएसन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर जिले की एचडीसीए से ट्रेनिंग ले रही सुरभी नारायण, अंजली शिमर, निरंकार, सुहाना व आस्था शर्मा का पंजाब के अंडर-19 कैंप में चयन होने से समूह जिले में खुशी व गर्व का माहौल है। डा. घई ने बताया कि पंजाब कैंप के लिए चुने हुई क्रिकेट खिलाडिय़ों का बरनाला में 5 सितंबर से 13 सितंबर तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को फिटनेस के अलावा ट्रेनिंग तथा प्रैक्टिस मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। डा. घई ने बताया कि इस कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पंजाब टीम के लिए चुना जाएगा। होशियारपुर की 5 बच्चियों को पंजाब कैंप में चुने जाने पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने बधाई देते हुए कहा कि यह खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत व कोच दविंदर कौर के अच्छे प्रशिक्षण का ही नतीजा है कि आज एचडीसीए के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पंजाब व राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उन्होंने चुने हुए खिलाडिय़ों को समूह एसोसिएशन व नगर की ओर से बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वह कैंप में अच्छा प्रदर्शन कर पंजाब टीम में अपनी जगह बनाएंगे। इस अवसर पर चुने हुए खिलाडिय़ों के कोच दविंदर कौर, दलजीत सिंह, कुलदीप धामी व दलजीत धीमान ने भी खिलाडिय़ों को पंजाब कैंप के चयन के लिए बधाई दी

Previous articleउदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के विरु ध घटिया बयानबाजी पर खन्ना की तीखी प्रतिक्रिया
Next article