गढ़शंकर के गाँव पहलेवाल में गंदे पानी की निकासी के मामला पहुंचा प्रदेश मानवाधिकार आयोग

गढ़शंकर/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने गढ़शंकर के गाँव पहलेवाल में गंदे पानी की निकासी के मामले को यहाँ के लोगों के मानवाधिकारों का हनन बताते हुए प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है और आयोग से मांग की है कि लोगों की इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार तथा प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किये जाएं। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि ब्लॉक गढ़शंकर के गाँव पहलेवाल के समूह निवासियों ने अपनी समस्या सम्बन्धी एक संयुक्त मांगपत्र खन्ना को भेजते हुए बताया कि गाँव में स्थित छप्पड़ का गन्दा पानी गाँव की गलियों में आता है और लोगों के घरों में भी आ जाता है।जिससे न केवल गांव् वासी  परेशान हैं, बल्कि बिमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। गांव वासियों ने अपने मांगपत्र में बताया कि उन्होंने पंजाब सरकार से भी इस समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया था परन्तु सरकार ने उनकी शिकायत लिखने से भी मना कर दिया। खन्ना ने इस मामले को प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाते हुए पहलेवाल निवासियों की इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।

Previous articleਯੂਪੀਐਸਸੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਵਿੱਚ ਜੇਸੀ ਡੀਏਵੀ ਕਾਲਜ ਦਸੂਹਾ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਨੇ ਸਿਰਜਿਆ ਇਤਿਹਾਸ
Next articleवर्कशॉप के दौरान चेयरमैन चौधरी सैनी, सतीश कालिया, मानव सैनी, शबनम कौर, फैकल्टी मेंबर और विद्यार्थी