फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी वर्करों में जोश का संचार करने के लिये पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किये ब्लाक फगवाड़ा के प्रभारी राव कैंडोवाल ने वार्ड नंबर 28-26 व 15 के अन्तर्गत अर्बन एस्टेट, बाबा गद्दिया, हाजीपुर इत्यादि में पार्टी वलंटियरों व समर्थकों के साथ अलग-अलग बैठकें की। इन बैठकों में जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी, नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के चेयरमैन एडवोकेट कश्मीर सिंह मल्ली, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम के अलावा आम आदमी पार्टी के जिला वित्त सचिव अशोक भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान राव कैंडोवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार वार्ड स्तर पर 21 सदस्यों वाली कमेटियां गठित की जा रही हैं। जिनके सहयोग से प्रदेश सरकार काम करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सरकारी कार्यालयों में लोगों के काम बिना किसी रुकावट के प्राथमिकता के आधार पर निपटाये जायें ताकि उन्हें यह एहसास हो कि जनता ने वास्तव में आम आदमी की सरकार को चुना है। चेयरपर्सन ललित सकलानी, एडवोकेट मल्ली एवं चयरमैन तविन्द्र राम ने जनता से आह्वान कर कहा कि वे अपनी समस्याएं 21 सदस्यीय कमेटी के समक्ष रखें ताकि शीघ्र समाधान करवाया जा सके। अशोक भाटिया ने समूह वलंटियरों से पार्टी की नीतियों एवं भगवंत मान सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का आह्वान किया कि कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को फगवाड़ा विधानसभा हलके से भारी लीड दिलाई जा सके। इस अवसर पर सुभाष क्वात्रा सहित अन्य पार्टी वर्कर और समर्थक भी उपस्थित थे।

Previous articleप्रयास संस्था ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में करवाई चित्रकला प्रतियोगिता
Next articleकैबिनेट मंत्री ने बहादुरपुर में आंखों के चैकअप कैंप का किया उद्घाटन