अलग-अलग घटनाओं में नहर में डूबे दो युवक
नहाने गया युवक कंडी नहर में डूबा, लोगों ने निकाल पहुंचाया अस्पताल नहीं बची जान
काली बेईं में डूबा बालक, खेतों में भरे पानी में नहा रहा था, तेज बहाव में बहा, तलाश में जुटी पुलिस
तलवाड़ा/टांड़ा,(राजदार टाइम्स): कंडी नहर में डूबने से एक 16 वर्षीय नाबालिग लडक़े की मौत हो गई। राहगीरों द्वारा युवक को नहर से निकाल बीबीएमबी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान यश ठाकुर पुत्र पवन कुमार निवासी गांव फतेहपुर (तलवाड़ा) के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नवी ठाकुर ने बताया कि मृतक हर वर्ष सावन माह में तलवाड़ा के साथ लगते गांव चिंगडवा में नाग देवता के मेले में नमक और झाड़ू की दुकान लगता था। इस बार भी उसके द्वारा दुकान लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक गर्मी के चलते पास ही बहती नहर में अपने पास के दुकानदारों को नहाने का कहकर चला गया था। नहाने दौरान नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। जानकारी मिलते ही तलवाड़ा पुलिस द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया। साथ ही पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार से ही टांडा के गांव पुल पुख्ता के पुल के पास एक 14 वर्षीय युवक के काली बेईं में डूबने का समाचार मिली है। हादसे के बाद पुलिस व परिजनों द्वारा घटना स्थल के आस-पास छानबीन की गई, लेकिन हादसे के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक नाबालिग का कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया। हादसे का शिकार नाबालिग की पहचान रोहित कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी झारखंड हाल निवासी मसीतपाल कोट के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार रोहित कुमार अपने साथी मोनू कुमार व अन्य के साथ गुरद्वारा पुल पुख़्ता में माथा टेकने गया था। जिसके बाद अपने साथियों के साथ उफान में आई काली बेईं का पानी देखने चला गया। बेईं के किनारे खेतों में जमा हुए पानी में नहाने लगा। जहां पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बेईं के पानी में बहकर डूब गया।