बीजेपी हाईकमान पंजाब को लेकर हैं बहुत चिंतित
मोहाली,(राजदार टाइम्स): लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा.सुभाष शर्मा ने मोहाली में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मोदी धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ सकते हैं और जो मोदी 500 वर्षों से लंबित राम मंदिर का निर्माण कानूनी रूप से कर सकते हैं और कोरोना महामारी के दौरान मोदी के नेतृत्व में भारत को बचाया जा सका, तो केवल मोदी ही पंजाब को नशे की दलदल से बाहर निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी एक मजबूत नेता माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी पूरी दुनिया में सबसे मजबूत नेता बनकर उभरे हैं। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डा.सुभाष शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान देश को मजबूती से चला रही मोदी सरकार के मंत्री पंजाब में हैं और आम आदमी सरकार की अगुवाई वाली सरकार में पंजाब के मौजूदा हालात पर लगातार बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंजाब के मौजूदा हालातों से पूरी तरह अवगत हैं तथा अब समय आ गया है कि पंजाब में शांति बहाल की यूजाए और उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके और वे नशे के कोढ़ से बच सकें।

Previous articleभाजपा मे मंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया सोम प्रकाश ने दलित समुदाय के लिए : बहन संतोष कुमारी
Next articleसर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन