मिनी सचिवालय के बाहर लगाये गए धरने से बेगमपुरा टाइगर फोर्स का कोई लेनादेना नहीं: बीरपाल/नेकू/हैप्पी

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक जरुरी मीटिंग फोर्स के उप-कार्यालय पुरानी बस्सी, नज़दीक सूद फार्म, विश्वकर्मा वेल्डिंग वर्कस में फोर्स के पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग  में फोर्स के दौआबा अध्यक्ष नेकू अजनोहा विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिंग को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के लोकसभा सदस्य चुने जाने से समूचे देशवासियों में खुशी की लहर पाई जा रही है। भीम आर्मी के सुप्रीमो एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 75,000 से अधिक मतों से हराकर शानदार जीत हासिल की है, उन्होंने कहा कि अम्बेडकरवादी नेता चंद्रशेखर आजाद ने इस देश के एस.सी और बी.सी बर्ग के लोगों के अधिकारों की सक्रिय रूप से रक्षा की है और करते रहेंगेे। जिस राज्य में गरीबों, दलितों और आदिवासियों को सामंती सोच और सांप्रदायिक ताकतों द्वारा दबाया गया हो चंद्रशेखर आजाद ने वहां पहुंच कर संघर्ष का नेतृत्व किया। चंद्रशेखर आजाद कई बार जेल जा चुके हैं।जिसका नतीज़ा है कि चंद्रशेखर आजाद ने पहली बार चुनाव लड़ा और शानदार विजय हासिल की, वह भी भाजपा के योगी राज के अंदर। उन्होने चंद्रशेखर आजाद की विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेशक लोकसभा में एस.सी और बी.सी श्रेणी के 100 से अधिक सदस्य पहले से ही हैं, लेकिन किसी भी सदस्य ने व्यक्तिगत रूप से गरीबों और एस.सी तथा बी.सी बर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा नहीं की। अब चंद्रशेखर आजाद लोकसभा में गरीब लोगों की आवाज बन कर गर्जेंगेे। उन्होने अंत में कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स  एक रजिस्टर्ड संगठन है और बेगमपुरा टाइगर फोर्स से निष्कासित कुछ लोग अभी भी बेगमपुरा टाइगर फोर्स का नाम अनाधिकारिक रुप से लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मिनी सचिवालय के बाहर जो बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नाम पर धरना लगाया हुआ है बता दें कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स का उस धरने से दूर-दूर तक का कोई संबंध नहीं है। उन्होने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि लो लोग गैर संवैधानिक तरीके से बेगमपुरा टाइगर फोर्स  का नाम ले कर शासन-प्रशासन को धमकाते हैं और शासन-प्रशासन को परेशान करते हैं उन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर मीडिया इंचार्ज चंद्रपाल हैप्पी, सतीश कुमार शेरगढ़, अमनदीप, मुनीष, चरणजीत डाडा, कमलजीत, राम जी, दविंदर कुमार, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, पवन कुमार बद्धन, अमनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, भूपिंदर कुमार बद्धन, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, सनी सीना, भिंदा सीना, हैप्पी फतेहगढ़, दविंदर कुमार, राकेश कुमार भट्टी, विजय कुमार जलोवाल खनूर,  रवि सुंदर नगर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Previous articleश्री खुरालगढ़ साहिब ने माथा टेककर लौट रही संगत से भरा कैंटर पलट दिया
Next articleदसमेश गर्ल्स महाविद्यालय की स्वच्छता कार्य योजना को भारत के राष्ट्रीय शिक्षा ट्रस्ट द्वारा ज़िला पर्यावरण पुरस्कार किया गया प्रदान