फगवाड़ा, (शिव कौड़ा): सर्व नौजवान सभा (रजि.) द्वारा स्कीम नंबर 3 में संचालित वोकेशनल सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़कियों एवं स्टाफ को केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की धर्मपत्नी एवं समाज सेविका अनीता सोम प्रकाश के सहयोग से चंडीगढ़ के पर्यटन स्थलों की सैर करवाई गई। 86 सदस्यों का यह दल प्रात: 7 बजे होशियारपुर रोड से रवाना हुआ। सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने सभी को यात्रा के लिये शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह जत्था चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन, सुखना झील, चिडिय़ाघर के अलावा बाबा बंदा सिंह बहादुर की यादगार फतेह बुर्ज के दर्शन करके शाम को वापिस लौटेगा। उन्होंने यात्रा के दौरान खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए भी श्रीमति अनीता सोमप्रकाश का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस यात्रा का सारा खर्च केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ के परिवार द्वारा वहन किया गया है। कैंथ परिवार लंबे समय से सर्व नौजवान सभा के साथ जुड़ा हुआ है। सभा के समाज सेवी कार्यों में इस परिवार का सदैव बहुमुल्य सहयोग प्राप्त होता है। इस अवसर पर मनजीत कुमार पी.ए.,सभा के महासचिव डा. विजय कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राय, नरिंद्र सिंह सैनी, मैनेजर जगजीत सेठ, साहिबजीत साबी, मनदीप बस्सी, अनूप दुग्गल, गुरशरण बस्सी, मैडम पूजा सैनी, मैडम तनु, मैडम रमनदीप कौर, मैडम सपना शारदा, गुरविन्द्र कौर, गुरप्रीत कौर, भूपिंदर, हरलीन, अनु, अंजू, सरबजीत, चरणजीत, ईशू, आरती, कोमल, काजल, सिमरन, अमनदीप कलेर, नीतू, कोमल, आरती, प्रभजोत, हरप्रीत कौर, प्रिया, अमनदीप, सिमरन कौर, सोनिया, रमनजोत, पूजा, दविंदर, मुस्कान, कुलदीप, रानी, प्रभजोत, ईशा, राजवीर, नीलम, रूपम, राजविंद्र, राजिंदर, रीमा आदि उपस्थित थे।

Previous articleमाँ वैष्णो देवी को जाने वाली फ्री यात्रा सुक्की चोई मन्दिर नई आबादी से मंगल कामना के साथ हुई रवाना
Next articleCM दी योगशाला के अंतर्गत जिले में लगाई जा रही हैं 320 योग क्लासिज