पंजाब यूनिवर्सिटी के यूथ वेलफेयर विभाग द्वारा करवाए गए

दसूहा,(राजदार टाइम्स): अंडर जोनल युवक प्रतियोगिता में जे०सी डी०ए०वी कॉलेज का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने बताया कि कविता उच्चारण प्रतियोगिता में हर्षिता ने प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। ध्यान देने योग्य है कि गत वर्ष के अंडर जोनल प्रतियोगिता में भी हर्षिता ने प्रथम स्थान हासिल किया था। हिसटरोनिकस की प्रतियोगिता में राजविंदर कौर ने तृतीय स्थान हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। प्रिंसिपल साहब ने इसका श्रेय डीन मैडम निवेदिका तथा उनकी टीम को दिया। जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते समय बच्चों के माता-पिता से अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ.सीतल सिंह, स्टाफ सैकेटरी डॉ.अमित शर्मा, डीन युवक भलाई डॉ.हरजीत सिंह तथा कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार उपस्थित रहे।