मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार ने हाल ही में सर्व शिक्षा अभियान के दफ़्तरी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने की अधिसूचना जारी की है,लेकिन दफ़्तरों में सेवा दे रहे समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मिड-डे मील वर्करों की सेवाओं की अनदेखी के कारण गवर्नमेंट टीचर युनियन ने जारी एक प्रेस नोट में राज्य सरकार के इस दोहरे मापदंड की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने लगभग डेढ़ दशक से मामूली वेतन पर काम कर रहे इन कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। संघ नेताओं ने कहा कि सरकार को इन दफ़्तरी मिड-डे-मील वर्करों की सेवाओं को भी पूरे भत्तों के साथ तुरंत नियमित करना चाहिए। इस अवसर पर राज्य नेताओं में संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति जसवीर तलवाड़ा,अध्यक्ष रजत महाजन, महासचिव सतीश कुमार,राज्य समिति सदस्य वरिंदर विक्की, ऋषभदेव, अध्यक्ष बलविंदर टाक,बृज मोहन,परमजीत, सुखजिंदर सिंह तथा गुल्विंदर सिंह आदि साथी उपस्थित थे।





