फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): दरबार साबर दाता अली अहमद शाह कादरी, मम्मी शीला महंत साबरी मोहल्ला भगतपुरा फगवाड़ा में दरबार के गद्दी नशीन माई सोनिया महंत के नेतृत्व में 28 जून से 2 जुलाई तक करवाये जा रहे वार्षिक उर्स मुबारक की रौनक अपने शिखर पर है। जिसमें प्रति दिन भारी संख्या में गणमान्य और श्रद्धालु हजरत शेख बाबा अब्दुल्ला शाह कादरी, हजरत बाबा गुलाम शाह, हजरत साबर दाता अली अहमद शाह, मम्मी शीला महंत के अलावा वर्तमान गद्दी नशीन माई सोनिया महंत का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी और हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के पुत्र हरनूर सिंह हरजी मान ने भी दरबार में श्रद्धा सहित हाजरी लगवाई। उनके साथ वरिष्ठ महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली व गुरदीप सिंह तुली अध्यक्ष ट्रेड विंग फगवाड़ा भी मौजूद रहे। जय कृष्ण रोड़ी व हरजी मान ने सभी को वार्षिक उर्स मुबारक की शुभकामनाएं दी। प्रितपाल कौर तुली ने कहा कि उत्सव और मेले समृद्ध पंजाबी विरासत का अभिन्न अंग हैं। इन्हें मिलजुल कर मनाया जाना ही हमारी मजबूत भाईचारक सांझ का प्रतीक है। गद्दी नशीन माई सोनिया महंत एवं आयोजकों ने सभी गणमान्यों को सम्मानित भी किया। इस वार्षिक उर्स मुबारक का समापन दो जुलाई को चादर रस्म के साथ होगा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष फौजी शेरगिल, विजय बसंत नगर, पुष्पिंदर सिंह, हरिंदर कौर सहित हजारों की संख्या में संगत ने प्रसिद्ध कलाकारों की मधुर गायकी और रुहानी कव्वालियों का आनंद लिया।

Previous articleसर्व नौजवान वैलफेयर सोसायटी ने मनाया राष्ट्रीय डाक्टर दिवस
Next articleहदियाबाद वासियों ने डिपो होल्डर पर लगाया गेंहू के मापतोल में हेराफेरी का आरोप