बुनियादी सुविधाओं सहित पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए की जा रही है मतदान केंद्रों की जांच : अपनीत रियात
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
आगामी विधान सभा चुनाव की चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने निर्वाचन क्षेत्र चब्बेवाल व होशियारपुर में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए चुनाव अमले को समूची चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश दिए। जिलाधीश द्वारा विधान सभा क्षेत्र 43 होशियारपुर के अंतर्गत आते बूथ नंबर 15 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल चक्क हरनोली, बूथ नंबर-16 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खडक़ा, बूथ नंबर 18 से 19 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल जहांनखेला, बूथ नंबर 183 से 185 एस.बी.ए.सी हाई स्कूल बजवाड़ा की चैकिंग करने के अलावा विधान सभा 44 चब्बेवाल के अंतर्गत आते बूथ नंबर 61 व 62 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी कलां, बूथ नंबर 64 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल परसोवाल बूथ नंबर 65 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल ताजेवाल, बूथ नंबर 67 व 68 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बिछोही, बूथ नंबर 69 के अलावा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सुनाह, बूथ नंबर 70 से 71 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सारंगवाल की चैकिंग की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुनियादी सुविधाओं के अलावा मतदान केंद्रों पर उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव अमले से इन बूथों की तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में भी बात की और उन्हें चुनाव आयोग के नवीनतम निर्देशों से अवगत कराया ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हो सकें।

श्रीमती रियात ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदाता सूची के संशोधन सबंधी रिकॉर्ड, 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं पर भी चर्चा की। जिलाधीश ने दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया कि बुजुर्ग मतदाता, विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता का भी मतदान यकीनी बनाया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) संदीप सिंह, तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार एवं श्रीमती हरप्रीत कौर के अलावा अन्य भी उपस्थित थी।