शास्त्री नगर का रिहान लौटा वापिस, परिवार में खुशी का माहौल
होशियारपुर,(संदीप वर्मा): गत दिनों 22 दिसम्बर की दोपहर को स्थानीय ओल्ड टांडा रोड पर पड़ते शास्त्री नगर से एक 16 साल का लडक़ा रिहान जोकि पढऩे पर मिली डांट की वजह से नाराज हो कर घर से कही चला गया था। शुक्रवार सुबह घर वापिस लौट आया। इससे रिहान के परिवार में खुशी का माहौल बना गया। इस बारे जब रिहान से पूछा गया कि वह 22 दिसंबर बुधवार की दोपहर को कहा गया था तो, उसने बताया कि वह रात 7 बजे की ट्रेन से जालन्धर व वहां से दिल्ली व दिल्ली से मथुरा निकल गया था तथा उसी ट्रेन से वापिस मथुरा से दिल्ली व दिल्ली से लुधियाना आ कर बस से होशियारपुर पहुंचा। जिससे उसके परिवार में खुशी का माहौल छा गया। रिहान के घर लौटने पर उसकी मां मंजू देवी ने लड्डू से मुँह मीठा करवाया। रिहान के परिवार वालो ने होशियारपुर सोशल मीडिया का धन्यवाद किया।