कहा, देश व पंजाब राज्य के विकास में दिया महत्वपूर्ण योगदान सैनी समुदाय ने
भंगाला,(राजदार टाइम्स):
सैनी यूथ फेडरेशन की विशेष बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह ढाड़ेकटवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सैनी समुदाय की समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फेडरेशन संयुक्त मंच के माध्यम से बिरादरी की समस्याओं पर चर्चा के लिए दोआबा क्षेत्र में सैनी सम्मेलन आयोजित करेगा। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमरजीत सिंह ढाड़ेकटवाल, नरेंद्र सिंह सैनी, गुरजिंदर सिंह मंझपुर, खुशवंत सिंह निप्पी आदि ने बताया कि सैनी समुदाय हमेशा संघर्ष करता रहा है और सैनी समुदाय ने देश व पंजाब राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सैनी समाज की हमेशा उपेक्षा की जाती रही है। इस लिए सामूहिक सहयोग से पेश आ रही समस्याओं का समाधान सैनी यूथ फेडरेशन मंच के माध्यम से किया जाएगा, ताकि समुदाय का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके। वहीं समाज कल्याण के कार्यो में भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को टांडा में सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर आयोजित किए जा रहे सैनी सम्मेलन में सैनी समुदाय के लिए किए गए कार्यों की बारीकी से विशलेषण कर भविष्य की प्लानिंग तैयार की जाएगी। इस मौके पर भूपिंदर सिंह पुराना भंगाला, सुखविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, गिन्नी सैनी, उँकार सिंह, गगनदीप सिंह आदि मौजूद थे।