जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में आज 29 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर बढ़ाया हौंसला
होशियारपुर, : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की ओर से आज सेवा केंद्र के माध्यम से बेहतर नागरिक सेवाएं देने वाले 29 अधिकारियों, कर्मचारियों व सेवा केंद्र में तनदेही से ड्यूटी निभाने वाले स्टाफ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उनकी ओर से समयबद्ध तरीके से निभाई गई सेवाओं के चलते लोगों को कम समय में सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। कोविड-19 के मुश्किल दौर में इन अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से पूरी शिद्दत के साथ काम किया गया और स्थिति सामान्य होने पर काम के बढ़ते बोझ को भी बढ़े योजनाबद्ध तरीके से निपटाया गया, जिसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, सुपरिटेंडेंट ग्रेड-1 डी.सी. आफिस आशा रानी, सी.डी.पी.ओ. होशियारपुर-1 रणजीत कौर, एस.एम.ओ चक्कोवाल डा. बलदेव सिंह, एस.एम.ओ मंड भंडेर डा. सुरिंदर पाल सिंह, कार्यकारी अधिकारी दसूहा मदन सिंह, नगर निगम होशियारपुर के क्लर्क मनी परमार, नगर परिषद हरियाना के जूनियर सहायक अरुण सैनी, सिविल सर्जन कार्यालय के सीनियर सहायक नवदीप सिंह, डी.सी आफिस में तैनात पी.एल.सी मुनीष गुप्ता, नीतिश, एस.डी.एम आफिस गढ़शंकर में तैनात क्लर्क अमनदीप सिंह, एस.डी.एम आफिस दसूहा में तैनात क्लर्क मनप्रीत सिंह, तहसील कार्यालय होशियरपुर में तैनात सीनियर सहायक मंजीत कौर भाटिया, तहसील कार्यालय दसूहा में तैनात जूनियर सहायक निशा रानी, तहसील कार्यालय गढ़शंकर में तैनात तपन भनोट, सब तहसील गढ़दीवाला में तैनात मनोहर लाल के अलावा जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के सेवा केंद्र में तैनात कंप्यूटर आपरेटर जतिंदर कुमार, बबिता, अनुप्रीत कौर, सुनीता रानी, एल.आर हैल्प डैस्क आपरेटर राजविंदर कौर, सिक्योरिटी गार्ड हरदीप सिंह, सेवा केंद्र आई.टी.आई हरियाना के कंप्यूटर आपरेटर जसप्रीत कौर, सब तहसील तलवाड़ा सेवा केंद्र के कंप्यूटर आपरेटर संजीव कुमार, दाना मंडी सेवा केंद्र के कंप्यूटर आपरेटर दीपिका, सब तहसील टांडा सेवा केंद्र के कंप्यूटर आपरेटर रमनदीप कौर, माहिलपुर सेवा केंद्र के कंप्यूटर आपरेटर प्रदीप को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अपनीत रियात ने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए सेवा केंद्रों के समय में कई बार फेरबदल किया गया है लेकिन सेवा केंद्रों के कर्मचारियों ने हमेशा समय पर लोगों को सेवाएं मुहैया करवाई हैं।बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर मोटिवेट किया जा रहा है लेकिन काम की पेंडेंसी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि वे अपने कार्य को इस समर्पण व सेवा भावना से करते रहें ताकि अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिले। उन्होंने उम्मीद प्रकट करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तनदेही से अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इस मौके पर जिला ई-गर्वनेंस कोआर्डिनेटर रंजीत सिंह व गगनप्रीत सिंह सहायक ई-गर्वनेंस कोआर्डिनेटर भी मौजूद थे।