युवा राजपूत सभा बैठक हुई मनकोटिया फॉर्म में
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
युवा राजपूत सभा के स्थानीय अध्यक्ष अंकित राजपूत की अध्यक्षता में एक बैठक मनकोटिया फॉर्म में हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपूत युवा नेता मनदीप कटोच ने बताया कि बैठक में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने मीर भोज प्रतिहार जी की जयंती 18 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाने का निर्णय लिया। बैठक में अनिल पठानिया, संदीप सौरभ, ठाकुर बलविंदर सिंह, ठाकुर दविंदर सिंह, अर्थ पाल, नीतीश कुमार, गौरव सिंह, सूरज सिंह, केवी ठाकुर, एके ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर गुरदासपुर, युवराज ठाकुर गुरदासपुर, अतुल मानसर, अजय ठाकुर मानसर, राधे ठाकुर, बलजीत सिंह, सन्नी कुमार, अमित गंगवाल, राहुल रावत, मुकेश डडवाल, शम्मी ठाकुर, अमन मिन्हास, अश्विनी कुमार, सुभाष चंद्र जौली, रणदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, संजय सिंह, करण सिंह, पंकज सिंह, लवली सिंह, अविनाश सिंह, संतोष रावत, राघव ठाकुर, जोगिंदर सिंह, सौरभ सिंह, रिंकू कौलपुर, अश्विनी कौलपुर, गौरव सिंह, जोगिंदर सिंह, शैंकी मिन्हास, अविनाश सिंह आदि के अलावा भारी संख्या में युवा उपस्थित हुए।