कहा, बिजली पंचायतों के द्वारा उपभोक्ताओं के मसले मौके पर ही हो रहे हैं हल

टांडा, : पावरकॉम की तरफ से बिजली खपतकारों की शिकायतों के निपटारे के लिए शुरू किये अलग प्रयास ‘बिजली पंचायत’ के द्वारा आज टांडा में 63 शिकायतों का मौके पर ही निर्णय किया गया। उत्तरी ज़ोन के मुख्य इंजीनियर जयनेन्द्र दानिया, जो टांडा में लगी पंचायत में निजी तौर पर पहुँचे थे, ने ख़ुद खपतकारों के साथ बातचीत करके उनकी शिकायतों बारे जानकारी हासिल करते हुए मौके पर ही निपटारा कराया। जिले के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में एक स्कूल में लगाई गई बिजली पंचायत दौरान खपतकारों के बिजली सप्लाई, बिलों आदि बारे शिकायतें सुनी र्गइं। इंजी. दानिया ने बताया कि पावरकॉम के सी. एम. डी. ए वेणूप्रसाद के निर्देशों पर खपतकारों की सुविधा के लिए लगाईं जा रही यह बिजली पंचायतें काफ़ी लाभप्रद साबित हो रही हैं जहाँ खपतकार सहज ही अपने मसले रखकर उनका तुरंत उपयुक्त हल करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज कुल आई 72 शिकायतों में से 63 का हल किया गया जबकि बाकियों बारे जल्द फ़ैसला लिया जायेगा।