कौशल डांस अकादमी ने सचदेवा स्टॉक्स के सहयोग से आयोजित की प्रतियोगिता-प्रतियोगिता जीतना बड़ी बात नहीं बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना होती है बड़ी बात: परमजीत सचदेवा
होशियारपुर, : कौशल डांस अकादमी की तरफ से सचदेवा स्टॉक्स के सहयोग से होशियारपुर में चौथी मिस एवं मिसेज़ होशियारपुर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर 40 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर अपना परचम फहराया। जानकारी देते हुए संजीव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी कालेज ऑफ एजुकेशन के हाल में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर सचदेवा स्टॉक के एमडी एवं समाज चिंतक परमजीत सिंह सचदेवा एवं उनकी धर्मपत्नी डिम्पी सचदेवा उपस्थित हुए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आईं प्रतिभागियों से भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कौशल डांस अकादमी के डायरैक्टर संजीव शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि मिस होशियारपुर के लिए हुए कड़े मुकाबले में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से कड़ी परीक्षा में उतीर्ण होते हुए दृष्टि ने पहला, फस्ट्र रनरअप आस्था ऐरी तथा सेकेंड रनरअप रैलिज़ा ने खिताब अपने नाम किया। इसी प्रकार मिसेज़ होशियारपुर के लिए हुए कड़े मुकाबले में संदीप कौर ने पहला, वविता शर्मा ने फस्र्ट रनरअप तथा शिवांजिली शर्मा ने सेकेंड रनरअप का खिताब जीता। विजेताओं को बधाई देते हुए परमजीत सिंह सचदेवा एवं डिम्पी सचदेवा ने उन्हें सम्मानित किया।
डा. कुलविंदर कौर चंडीगढ़, डा. दविंदर ढट्ट लुधियाना, हरप्रीत कौर, जिया चौहान, खुशबू शर्मा व मिसेज़ इंजिया कैपिटल शगुन सचदेवा ने निर्णायकों की भूमिका अदा की। विजेताओं के सिर पर ताज सजाते हुए उन्होंने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत बड़ी बात है तथा इसके लिए जो हौंसला एवं हिम्मत चाहिए उसका प्रदर्शन आज प्रत्येक प्रतिभागी ने बाखूबी किया है। हार एवं जीत को किसी एक ही होनी ही है। लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना बड़ी बात है। इसके लिए सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं। आयोजकों की तरफ से मुख्य अतिथि को भी सम्मानित किया गया। मिस पंजाबन प्रतियोगिता के आयोजक अजमेर सिंह ढट्ट और मिसेज़ पंजाब के आयोजक परमिंदर सिंह लुधियाना से विशेष तौर से पहुंचे थे और उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन एवं प्रबंधों के लिए प्रबंधकों को बधाई दी। उन्होंने संजीव शर्मा को आश्वस्त किया कि इस प्रतियोगिता की 5 मिसेज़ होशियारपुर विजेताओं को उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली मिसेज़ पंजाब प्रतियोगिता के सीधा फाइनल में प्रवेश दिया जाएगा। जिसके लिए संजीव शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. जसवीरा मिन्हास, ईला गुप्ता, निति शर्मा, निति तलवाड़, नीरु गुप्ता, अंबिका अग्रवाल, डा. नीलम सिद्धू, सुनैना गुप्ता, वोइला गुलाटी सहित अन्य गणमान्य शख्शियतें मौजूद थीं।