डिप्टी कमिशनर ने शुरू करवाई चैकिंग, राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदे रहेंगे मौजूद
होशियारपुर, : भारत चुनाव कमिशन की हिदायतों के मद्देनजऱ आगामी विधान सभा मतदान-2022 सम्बन्धी जि़ला होशियारपुर में मौजूद वोटिंग मशीनों/वी.वी पैट की पहले स्तर की चैकिंग आज शुरू हो गई। डिप्टी कमिशनर -कम -जि़ला चुनाव अफ़सर अपनीत रियात ने जिले की समूह राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों की हाजिऱी में मशीनों की चैकिंग शुरू करवाते हुये बताया कि मशीनों की पहले लैवल की चैकिंग का काम भारत इलेक्ट्रानिक कंपनी के इंजीनियरों की तरफ से किया जाना है। फस्ट लैवल चैकिंग ख़त्म होने तक समूह राजनैतिक पार्टियों के नुमायंदों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
इस मौके पर चुनाव तहसीलदार हरिमन्दर सिंह, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार और लखबीर सिंह, ई.वी.ऐंमज के नोडल अफ़सर जसविन्दर सिंह, वी.वी पैट मशीनों के नोडल अफ़सर बलविन्दर सिंह, सहायक नोडल अफ़सर जसपाल सिंह, कांग्रेस पार्टी की तरफ से कर्म चंद, आम आदमी पार्टी की तरफ से अनीश कुमार, सी. पी. आई. की तरफ से तरसेम सिंह, सी.पी. आई (एम) की तरफ से गुरमीत सिंह, भाजपा की तरफ से शरद सूद, टीएमसी. से मान सिंह खालसा, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से जसवंत सिंह और बसपा की तरफ से मनीश कुमार मौजूद थे।