पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा बड़े स्तर पर भेदभाव : अविनाश राय खन्ना
कहा, कट्टड़वाद की मार झेल रहे हैं अल्पसंख्यक समुदाय
होशियारपुर,
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने सरहद पार पाकिस्तान में मस्जिद के बाहर लगे नल से हिंदु अल्पसंख्यकों द्वारा पानी भरने पर उनकी बेरहमी से मारपीट करने के मामले पर रोष जाहिर करते हुए इस घटना की निंदा की है। खन्ना ने इस संबंधी बताया कि पाकिस्तान के शहर रहीम यार खान में स्थित एक मस्जिद के बाहर लगे नल से जब अल्पसंख्यक हिंदु परिवार से संबंधित महिला पार्षद शीला साहिबा ने अपने बेटे शाम लाल, उसकी पत्नी व 2 छोटे बच्चों व एक अन्य बुजुर्ग महिला सहित पानी भरने की कोशिश की तो कुछ कट्टड़पंथियों ने मस्जिद से बाहर निकल कर इन हिंदु अल्पसंख्यकों को पकड़ लिया और घसीटते हुए मस्जिद के अंदर ले गए जहां उन्होंने अलंपसंख्यकों के साथ मारपीट की तथा अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों द्वारा प्रदर्शन करने पर उन्हें कट्टड़पंथियों ने छोड़ा। इस घटना पर प्रतिक्रि या करते हुए श्री खन्ना ने इस मामले संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्री डा.सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिख कर बताया कि अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को पर पाकिस्तान में बड़े स्तर पर भेदभाव हो रहा है, जिसके चलते अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, उनके घरों तथा धार्मिक स्थलों में तोडफ़ोड़, अल्पसंख्यक लड़कियों का अपहरण, जबरन निकाह तथा बलात्कार जैसी घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है। पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक कट्टड़वाद का शिकार हो रहे हैं। खन्ना ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों में पाक सरकार की भी मिलीभुगत है जिसके चलते अपराधियों पर कारवाई नहीं होती। खन्ना ने इस मामले संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्री डा.सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर मांग की है कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ सख्ती से बात की जाए ताकि वहां अल्पसंख्यकों का जीवन सुरक्षित हो सके तथा उनके घरों तथा धार्मिक स्थलों के साथ छेड़छाड़ बंद हो सके। खन्ना ने सभी देशवासियों से भी अपील की कि पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों की सभी हदें पार कर दी हैं जिसके चलते सभी देशवासियों को एक जुट होकर अल्पसंखयकों के पक्ष में खड़े होकर आवाज बुलंद करनी होगी।