दिल्ली,(राजदार टाइम्स): केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 5 स्वर्ण, 8 रजत सहित कुल 19 पदक जीत कर इतिहास रचने वाले भारत के पैरा एथलीटों को सम्मानित किया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक एवं पैरालंपिक संघ के चीफ पैट्रन अविनाश राय खन्ना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर खेल विभाग के सचिव रवि मित्तल, युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा तथा मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी पर उपस्थित थे। अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत के पैरा एथलीटों के टोक्यो पैरालंपिक खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिससे भारत का कद पूरे विश्व में बड़ा है। हमारे खिलाडिय़ों ने दिखा दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है, भारत के मुकुट पर खेलों में जीते मेडल रतन के रूप में भाता माता की शोभा बढ़ा रहे है।
आने वाले समय मे हमारे खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे एसा मुझे पूरा विश्वास
अनुराग ठाकुर ने सभी पैरा एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। ठाकुर ने कहा कि मुझे याद है 2016 के पैरालंपिक में, भारतीय दल के 19 पैरा एथलीटों ने भाग लिया था। जबकि इस साल देश ने 19 पदक जीते हैं। आपने हमें दिखाया कि मानवीय भावना सबसे शक्तिशाली है। हमारी पदक तालिका में लगभग पांच गुना वृद्धि हुई है। पहली बार हमने टेबल टेनिस में पदक जीते हैं, तीरंदाजी में कई पदक जीते हैं, कैनोइंग और पावरलिफ्टिंग में पहली बार प्रतिस्पर्धा की है। हमने दो विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की तथा हमने और भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। भारत के पैरा एथलीटों ने एक आदर्श पोडियम फिनिश दिया। ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एथलीट्स को सहायता देने में सरकार के दृष्टिकोण में एक परिवर्तनकारी बदलाव आया है।