सुंदर शाम अरोड़ा, संगत सिंह गिलजियां व इंदू बाला ने जिला स्तरीय समागम के दौरान लाभार्थियों को सौंपे चैक
शेष लाभार्थियों को ऋण माफी के चैक जल्द मिलेंगे
होशियारपुर, : पंजाब सरकार की ओर से सहकारी कृषि सभाओं के सदस्य भूमिहीन किसानों व खेत मजदूरों के ऋण माफ करने की मुख्य मंत्र कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से की शुरुआत के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा, विधायक संगत सिंह गिलजियां व विधायक इंदू बाला ने जिले के अलग- अलग क्षेत्रों से आए 15 लाभार्थियों को उनके ऋण माफी के चैक सौंपते हुए कहा कि जिले के कुल 46468 लाभार्थियों को आने वाले दिनों में ऋण राहत के चैक सौंप दिए जाएंगे। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से श्री आनंदपुर साहिब से भूमिहीन किसानों व खेत मजूदरों के ऋ ण की माफी के अंतर्गत जिला होशियारपुर के कुल 46468 लाभार्थियों को 103,91 करोड़ रुपए का ऋण माफ होगा जोकि पंजाब में सबसे अधिक रकम है। स्थानीय जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में हुए जिला स्तरीय समागम के दौरान लाभार्थियों को चैक सौंपते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा समय में किसान व खेत मजदूर बड़ी मुश्किल घड़ी से निकल रहे हैं परंतु पंजाब सरकार ने भूमिहीन किसानों व खेत मजदूरों के 520 करोड़ रुपए के ऋण माफ कर बहुत बड़ा प्रयास किया है, जिससे इन परिवारों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने किसानों के साथ-साथ भूमिहीन किसानों व खेत मजदूरों के ऋण माफ किए हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्जों में सबसे अधिक रकम होशियारपुर जिले के हिस्से में आई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से किया एक-एक चुनावी वायदा पूरा किया जा रहा है, जिसका हर वर्ग को भारी फायदा हुआ है।विधायक संगत सिंह गिलजियां ने कहा कि राज्य सरकार ने जिले में किसानों, भूमिहीनों काश्तकारों व खेत मजदूरों का लगभग 271 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया है जो कि जन हितैषी व प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने बताया कि आज 104 करोड़ रुपए की करीब ऋण माफ करने के अलावा राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए ऋण राहत स्कीम के अंतर्गत 167 करोड़ रुपए के ऋण पहले ही माफ किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले के टांडा हलके से 9720 लाभार्थियों के 22.37 करोड़ रुपए के ऋण माफ हो रहे हैं व कुछ ही दिनों में सभी लाभार्थियों को ऋण माफी के पत्र सौंप दिए जाएंगे। मुकेरियां से विधायक इंदू बाला ने पंजाब सरकार की ओर से भूमिहीन किसानों व खेत मजदूरों के ऋण माफ करने को ऐतिहासिक कदम करार देते हुए कहा कि इस निर्णय से प्रदेश में करीब 3 लाख परिवारों को बड़ी वित्तिय राहत मिलेगी व वे दोबारा ऋण लेने योग्य हो जाएंगे।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, विधायक संगत सिंह गिलजियां, विधायक इंदू बाला व डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने प्रोग्राम
के दौरान 15 लाभार्थियों को निजी तौर पर ऋण राहत प्रदान की। इन लाभार्थियों में गांव संगोकतारिया के अश्वनी कुमार व परमजीत कौर, गांव बिस्सोचक्क के रणजीत सिंह, गांव झांवा के हरबंस लाल, गांव मियाणी के लखविंदर सिंह, चब्बेवाल के गांव ठक्करवाल के रछपाल सिंह व सतीश कुमार, बसी गुलाम हुसैन से विजय कुमार, सलवाड़ा से राकेश कुमार, गांव चक्क साधु से ओम प्रकाश व राज कुमार, गांव बजवाड़ा से सतविंदर सिंह, गांव धूतकलां से भूपिंदर सिंह, कश्मीर सिंह, जगतार सिंह व बलविंदर सिंह शामिल थे।इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, नियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, सहकारी सभाओं के डिप्टी रजिस्ट्रार उमेश कुमार, केंद्रीय सहकारी बैंक के एम.डी मनप्रीत सिंह बराड़, जिला मैनेजर लखवीर सिंह, ए.आर होशियारपुर गुरमीत कौर, ए.आर मुकेरियां ललित मोहन, ए.आर दसूहा दविंदर, ए.आर गढ़शंकर रजिंदर सिहं, मैनेजर संजीव कुमार व कंवरदीप सिंह मौजूद थे।
विधान सभा लाभार्थी ऋण राहत रकम
होशियारपुर- 1442 28222308.53
चब्बेवाल- 5585 113819450.50
उड़मुड़- 9720 223730302.50
शाम चौरासी- 8258 181746624.00
दसूहा- 7368 167708064.50
मुकेरियां- 7998 188704617.00
गढ़शंकर- 6097 135258923.23