चर्चा, जल्द बनाया जा सकता है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन, टिकट भी पक्की
बटाला,(राजदार टाइम्स): शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने की खबरों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी की तबियत बिगड़ गई है। पिछले कई दिनों से प्रदेश कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी के सोमवार को अकाली दल में शामिल होने की चर्चा थी। जानकारी अनुसार सोमवार को अश्वनी सेखड़ी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि सोमवार को सेखड़ी चंडीगढ़ में अकाली दल में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को खुद सामने आकर बोलना पड़ा की सेखड़ी पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि देर रात अश्वनी की छाती में दर्द होने से उनकी तबीयत बिगड़ गई व उन्हें अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चर्चा है कि पंजाब सरकार सेखड़ी को मनाने के लिए जल्द उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन बना सकती है। बटाला से उनकी टिकट भी पक्की कर दी गई है। इससे पहले रविवार को पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा था कि पूर्व कांग्रेसी विधायक अश्वनी सेखड़ी कांग्रेस पार्टी को छोडक़र कहीं नही जा रहे हैं। सेखड़ी की सारी चिंताओं पर विचार किया जाएगा।