अनेक परिवार सैनी के नेतृत्व में हुए शामिल आप में
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
आम आदमी पार्टी की एक विशेष बैठक जिला युवा सचिव देवेंद्र कुमार हनी की अध्यक्षता में गांव बजवाड़ा में हुई। बैठक में क्षेत्र से संबंधित अनेक परिवार आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उसमें शामिल हुए। बैठक में आप ट्रेड विंग पंजाब के संयुक्त सचिव संदीप सैनी, बुद्धिजीवी सेल के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा, महिला विंग पंजाब की संयुक्त सचिव नवजोत कौर ज्योति, एक्स सर्विसमैन विंग के जिला सचिव खुशीराम धीमान विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि आज पंजाब को सत्ता परिवर्तन के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन की भी बहुत ज्यादा जरूरत है। जिसको सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही पूरा कर सकती है। आज पंजाब की आम जनता कांग्रेस के लारे और वादों से तंग आ चुकी है और वह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश भक्ति के रास्ते पर चलकर अगर राजनीति की जाए तो आने वाली पीढिय़ों का भविष्य अपने आप सुरक्षित हो जाएगा मगर बड़े दु:ख की बात है कि पिछले 74 वर्षों में कांग्रेसी भाजपा ने देश एवं समाज को बांटने वाली राजनीति करके बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है। अब समय की पुकार है कि एक बार फिर से अपने देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाने के लिए एक स्वच्छ राजनीतिक माहौल पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वह 74 वर्षों के बाद पंजाब में चल रही क्रांति की लहर को बढ़ाने वाले क्रांतिकारी ही कहलाएंगे
अजय वर्मा एवं खुशीराम धीमान ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाली नस्लों को एक समृद्ध एवं शक्तिशाली देश देना कि आप पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। उक्त नेताओं ने कहा कि आज भ्रष्टाचार के कारण भले ही हमारे देश की व्यवस्था चरमरा गई है मगर पार्टी की दिल्ली सरकार ने ईमानदारी के साथ हर कार्य को करके यह दिखा दिया है कि अगर राजनेताओं में इच्छाशक्ति हो तो कोई भी एक रुपए की भी करप्शन नहीं कर सकता। इस अवसर पर पार्टी के युवा नेता संजय राजपुरोहित, श्रीमती दलबीर कौर, जसवीर सिंह, प्रदीप कुमार, रणजीत सिंह, विक्की सिंह, मिंटू कुमार, तलविंदर सिंह, राणा, श्रीमती अमरजीत कौर, कश्मीर कौर, केवल कौर, कुलदीप कौर, सुखदीप कौर, गुरदीप कौर, विक्की सिंह, साबी सिंह, रंजीत सिंह सहोता, बॉबी सिंह, सर्वजीत सिंह, भूषण कुमार, तरुण गुप्ता तथा अन्य उपस्थित थे।