कांग्रेस ने हमेशा ही ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं को दिया है उनकी मेहनत का फल : राजिंदर
कपूरथला,(राजदार टाइम्स): गत लम्बे समय से नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते आ रहे नशा विरोधी मंच के जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह काका को शुक्रवार विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कांग्रेस ओबीसी सेल कपूरथला का चेयरमैन नियुक किया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर कोड़ा ने एकता भवन कार्यालय में हरजीत काका को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं, विधायक राणा गुरजीत सिंह, पूर्व विधायका राजबंस कौर राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विशाल सोनी, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार ने हरजीत सिंह काका को चेयरमैन बनने पर बधाई दी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं को उनकी मेहनत का फल देती रही है। नवनियुक्त चैयरमेन हरजीत काका ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, उसे वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे। वहीं पार्टी को और मजबूत करने को लेकर धरातल पर काम किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल सोनी, राजिंदर कोड़ा, मनोज भसीन, नरिंदर मंसू, राहुल कुमार, देश बंधु, दीपक महाजन, गुरदीप सिंह बिशनपुरिया, तजिंदर भंडारी, अमरजीत सिंह, पंकज शर्मा, गुरविंदर कलसी, बलबीर सिंह बीरा, मनोज अरोड़ा, दीपक सालवन, गुरमेज सिंह सहोता आदि उपस्थित थे।