दो दिन का नवजात निकला कोरोना पॉजिटिव
मुम्बई,(राजदार टाइम्स):
एक तरफ जहां देशभर में व्याप्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। वहीं पर ही दूसरी लहर में वायरस के नए वैरिएंट बी.1.1.7 और बी1.617 बच्चों के लिए खतरनाक साबित हुए हैं। यह नए स्ट्रेन छोटे बच्चों में काफी तेजी से फैल रहे हैं। संक्रमण का एक मामला महाराष्ट्र के धुलिया जिले से सामने आया है, जहां केवल दो दिन का नवजात शिशु कोरोना से संक्रमित पाया गया। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिनव दरवडे ने जानकारी दी है कि बच्चा गर्भ में कोरोना से संक्रमित हो गया। जिसका इलाज शहर के नर्सिंग चिल्ड्रेन अस्पताल में जारी है। उसमें रक्त के थक्के बनने के साथ कई अन्य बीमारियां हैं। बच्चा कोविड के मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम से जूझ रहा था, जिसका इलाज किया गया है। शिशु में कोरोना के जो लक्षणों सामने आए हैं, उनमें झुनझुनी, सांस लेने में तकलीफ और झटके आना शामिल हैं।