मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): फ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट भंगाला में बैसाखी का पवित्र पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। अध्यापक विवेक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों द्वारा गिद्दा, भांगड़ा, गीत व बोलियों के साथ पंजाबी संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान मुखी इंजी.रितिका पुरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इंजी.रितिका पुरी ने कहा कि बैसाखी का त्योहार जहां सोने के रंग की फसल की कटाई का पर्व है। वहीं पंजाब की संस्कृति में भी इस दिन का ऐतिहासिक महत्व है और पंजाबी इस दिन को नए साल के रूप में भी मनाते हैं। बैसाखी के दिन 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी ने श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के त्योहार सभी के साथ मिल-जुल कर मनाए जाने चाहिए क्योंकि इससे हमारा सांप्रदायिक और सांस्कृतिक सौहार्द बढ़ाता है। उन्होंने इस समय संस्थान की नई वेबसाइट भी जारी की। इस अवसर पर अंशु बाला, बलकरण सिंह, जरनैल सिंह, रमन कुमार, गुरपिंदर सिंह, राशा, कानू, चारू, मुस्कान, गगन, जसविंदर कौर, मनजिंदर कौर, मनजोत, ममता, सपना, निशा, हरप्रीत कौर, हर्ष व संस्था के अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।