दसूहा,(राजदार टाइम्स): बार बार बोलने के उपरांत भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की तरफ से विधायक की बात पर ध्यान नहीं देने पर अधिाकी को कड़ी फलटार लगाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधियाक अरूण कुमार मिक्की डोगरा के नीजि सचिव अरूण ऋषि ने बताया कि विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने हाजीपुर से दसूहा की तरफ जाने वाले लगभग 9 किलोमीटर के रास्ते (जोकि मुकेरिया लोक निर्माण विभाग के दायरे में आता है) का निर्माण करने के निर्देश बार-बार देने के उपरांत भी विधायक की बातों को नजरंदाज करने के लिए लोक निर्माण विभाग मुकेरियां के अधिशासी अभियंता (एक्सईन) को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने बताया कि विधायक ने संबंधीत अधिकारी को कड़े आदेश दिए कि जनता की परेशानी को नजरंदाज करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। जिसे वह जनप्रतिनिधि होने के नाते कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने उन्हे चेतावनी दी कि संबंधित ठेकेदार को इस सडक़ के निर्माण के लिए विभाग की तरफ से तुरंत आदेश जारी किए जाएं।