प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये तंबूओ और व्यंजनों ने हर किसी का मन मोहा
हिंदुस्तान स्काउट एंड़ गाइड द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को हर किसी ने सराहा
बागपत,(राजदार टाइम्स):
अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के पैरामाउंट इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन में चल रहे स्काउट गाइड शिविर का समापन हो गया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये तंबुओं व अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों ने हर किसी के मन को मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक नीरज कुमार ने मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने स्काउट ध्वज फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये तंबुओ का निरीक्षण किया और शिविर के सम्बन्ध में प्रशिक्षुओं से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे। प्रशिक्षुओं ने अतिथियों के सभी प्रश्नों का बेबाकी के साथ उत्तर दिया और स्काउट संबंधी अपने विचार व्यक्त किये। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड़ के प्रशिक्षक सचिन शर्मा और हरीश कुमार ने छह दिनों तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को स्काउट के नियम, उद्देश्य, प्राथमिक उपचार, तंबू बनाने, विभिन्न प्रकार की गांठे बांधने, स्वयं को फिट रखने आदि के बारे में जानकारी दी। विपदा आने पर स्वयं अपनी और दूसरों की सहायता करने के बारे में बताया। सभी को अनुशासन से रहने और मिल कर काम करने की विशेषताओं के बारे में बताया । इसके उपरान्त अतिथियों ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का अवलोकन किया। प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये व्यंजनों ने हर किसी के मन को मोह लिया। इस अवसर पर नवीन कुमार, एड़वोकेट मनोज आर्य, बिजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, ओम कुमार, शक्ति सिंह, सोनू यादव, नीतू शर्मा, पारुल, ज्योति, पवित्रा, सोनम, बबीता, अन्नू, लवली, छाया शर्मा आदि उपस्थित थे।