लुधियाना,(राजदार टाइम्स): जिले में पंजाब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की सुरक्षा में तैनात हैड कंस्टेबल जोगिंदर सिंह की आचानक गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब हैड कंस्टेबल जोगिंदर सिंह अपनी एके-47 राईफल साफ कर रहे थे कि अचानक गोली चलने से उनकी मृत्यु हो गई। हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह की मृत्यु के बारे में उस समय पता चला जब नौकर किसी काम से उन्हें देखने गया। कमरे में शव देखकर उसके होश उड़ गए। परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी थी। बताया जा रहा है कि गोली जोगिंदर सिंह के ठोडी से होते हुए सिर से निकल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना बीती रात की बताई जा रही है।
Post Views: 116