मानसर,(राजदार टाइम्स): मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेज पंडोरी भगत में 2018-19 व 2020 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण छात्रों का दीक्षांत समारोह शुक्रवार 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस सबंधी जानकारी देते हुए कॉलेज के एमडी डॉ.अर्शदीप सिंह ने कहा कि अब तक मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेजों के छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा मिली है और वे उच्च स्तर की कंपनियों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्रों को जीपीटीयु के निदेशक डॉ.बलकार सिंह द्वारा डिग्री प्रदान की जाएगी तथा वह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। समारोह को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है।