बीडीपीओ कार्यालय तलवाड़ा में सुनी लोगों की समस्याएं, किया निदान
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): विधायक अरूण कुमार मिक्की जोगरा ने बी.डी.पी.ओ कार्यालय में निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य का पालन वही करता है जोकि कर्तव्य के महत्व को समझता है। अत: वह अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु व्यक्तिगत जिंदगी को महत्व ना देकर सामाजिक हित के उद्देश्य की पूर्ति हेतु लगातार प्रयत्नशील रहते हैं। विधायक डोगरा ने कहा कि समाज हित एवम् जन कल्याण के कार्यों को करते वक्त कई बार आपको आलोचनाओं को भी सहना पड़ता है और उनके हिसाब से किसी की आलोचना दो प्रकार से की जाती है। एक इसलिए की वो बेहतर इंसान बन जाए और दूसरी इसलिए की कहीं वो हमसे बेहतर ना बन जाए। वह अपने आपको खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें दूसरी तरह के इंसानों की आलोचना को सुनने का अवसर मिलता है। विधायक ने कहा कि उनका मानना है कि अपने द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यों का दिखावा करने के लिए उन्हें किसी भी गवाह की जरूरत नहीं, क्योंकि जब समय निर्णय करता है तो गवाहों की जरूरत नही पड़ती। इस समय पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मोहन लाल, बीडीपीओ तलवाड़ा युद्धवीर सिंह, पार्षद मुनीश चड्डा, कैप्टेन सुरेश, बिशन दास संधू के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।