जनपद भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
बागपत,(विवेक जैन, राजदार टाइम्स):
देश इस बार अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनानेे जा रहा है। 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड़ के लिये बागपत पुलिस हर दिन परेड़ का रिहर्सल कर रही है। आज बागपत पुलिस लाईन में परेड़ का अन्तिम पूर्वाभ्यास कराया गया। जिसमें बागपत जनपद के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। फुल ड्रेस में पुलिस के जवानों ने शानदार कदमताल की। कंपकपाती ठंड़ में भी पुलिस के जवान देशभक्ति से ओत-प्रोत दिखायी दिये, उनमें भरपूर जोश नजर आ रहा था। पूर्वाभ्यास में अतिथि ने परेड़ का निरीक्षण किया और परेड़ के मार्च की सलामी ली। 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड़ सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इसके लिये बागपत पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन किया और आवश्यक निर्देश दिये। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार परेड़ में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगें।