हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): ब्लॉक के गांव सीपरियां में करवाई गई फुटबॉल प्रतियोगिता के आखरी दिन विधायक अरुण डोगरा मुख्य महिमान के रूप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मैच आसिफपुर व गांव निक्कू चक्क की टीमों के मध्य हुआ। जिसमे निक्कू चक्क की टीम ने असिफपुर की टीम को 2-0 से हरा कर मात दी। विधायक अरुण डोगरा ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीत व हार दोनों ही जन्दिगी और खेल का हिस्सा है। यदि अपनी जीत से आप एक लाइन सीख सकते हैं तो हार से एक पूरी किताब। इस लिए हारने वाला भी जीतता ही है। उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी दी तथा खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस समय पर रजनीश रिम्पी, सरपंच जसविंदर कौर, रमन शर्मा, व्यंतो देवी ब्लाक समिति सदस्य, जसबीर सिंह, सुखमोहन शर्मा, भूतपूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह, नम्बरदार धर्म चंद, पूर्ण सिंह, राणा रणवीर, बिशन दास, मनमोहन वडालिया, अरुण ऋषि के अलावा बारी संख्या में खेल पमी भी उपस्थित थे।