मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): साहिब-ए कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बार एसोशिएशन एवं माननीय जज साहिब द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ जुडिशियल कम्प्लेक्श में करवाया गया। रागी जत्थो द्वारा शब्द गायन कर संगत को निहाल किया गया। बार एसोशिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट हरप्रीत सिंह भाटिया ने समूह संगत को प्रकाश पर्व की वधाई देते हुए संगत का धन्यवाद किया। संगत के लिए गुरु का लंगर अटूट वितरित किया गया। इस अवसर पर साहिब सिंह, बलजीत सिंह, एचपीएस मुंदर, हरविंदर लक्की, जगजीत सिंह, वरुण कुमार, राजीव शर्मा, आरके जसवाल, अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष बृजवाला, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर, हरिन्दर राणा, रोहित स्वराज, जसवंत सिंह मुंदर, सुभाष चन्द्र, रामनाथ, हेमंत भल्ला, दिनेश, रोहित शर्मा, मनदीप, परमिंदर पीलिया, अश्वनी ठाकुर, सुरेश ठाकुर, संदीप गिल, मंजीत सिंह, अनिल पटियाल आदि भी उपस्थित थे।