दसूहा,(संदीप सोनू): के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट की चेयरपर्सन स्व:मंजुला सैनी की तीसरी बरसी के संबंध में समागम मैत्री भवन, नजदीक शहीद भगत सिंह मार्किट में करवाया गया। इस अवसर पर पंडित तरदीप मिश्रा द्वारा नव- गृह पूजा और आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ करवाया। जानकारी देते हुए चेयरमैन चौ.कुमार सैनी ने बताया कि कोविड-19 की महांमारी के दौरान भी श्रीमती मंजुला सैनी आशीर्वाद योजना को जारी रखते हुए कुछ जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलर शिप दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रिंसीपल सतीश कालिया, कांग्रेस नेता विपन गंभीर, पूर्व पार्षद रमेश शर्मा, प्रवासी भारतीय मदन मोहन, श्रीमती संतोष गिल, रजनी शर्मा, परिवारिक सदस्यों में से प्रिंसीपल डॉ.शनबम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी आदि भी उपस्थित थे।